Indian Army started their search operation in Jammu And Kashmir. As per the reports, Central Government declared Seize Fire during Ramzan, But the constant attack needs to stop. Watch the above video and know the whole story.
रमजान के बाद भारतीय जवानों ने जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन की शुरुआत कर दी है । केंद्र सरकार की तरफ से रमजान के पाक मौके पर सीजफायर का ऐलान करने के बाद से आतंकियों के नापाक मंसूबें सामने आते रहे है। यहीं वजह है कि, अब सेनाए इनके खिलाफ सर्च ऑपरेशन कर आतंकवाद को रोकने का प्रयास कर रही है ।